हरदोई: लखीमपुर मार्ग पर आंधी से गिरे बबूल के पेड़, लोगों का हुआ ये हाल

हरदोई में रविवार को तेज हवा और बारिश के चलते हरदोई-लखीमपुर मार्ग पर दो स्थानों पर बबूल के विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरे। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 July 2025, 4:16 PM IST
google-preferred

हरदोई :  उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को तेज हवा और बारिश के चलते हरदोई-लखीमपुर मार्ग पर दो स्थानों पर बबूल के विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरे, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, एम्बुलेंस जाम मे फंसी और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बबूल का पेड़ अचानक सड़क पर गिरा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पहला मामला पिहानी क्षेत्र के बर्गवां के पास का है, जहां एक बड़ा बबूल का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। वहीं दूसरा पेड़ पाठकुआं के निकट गिरा, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। अचानक मार्ग पर पेड़ गिरने से कई वाहन बीच रास्ते में फंसे रह गए और यात्री इधर-उधर भटकते नजर आए।

Weight Loss Tips: मोटापा कम करने के लिए असरदार आयुर्वेदिक नुस्खे और डाइट टिप्स, बिना साइड इफेक्ट घटाएं वजन

खुद ही पेड़ की शाखाओं को काटने का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी। कुछ लोगों ने मिलकर खुद ही पेड़ की शाखाओं को काटने का प्रयास किया, लेकिन विशालकाय तनों के चलते मार्ग पूरी तरह साफ नहीं हो सका।काफी देर बाद प्रशासन की ओर से टीम मौके पर पहुंची और कटान का कार्य शुरू कर दिया है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों स्थानों पर मार्ग को आंशिक रूप से बहाल किया जा सका।

Who is Meenakshi Jain: इतिहास की किताबों से संसद के गलियारों तक – कौन हैं मीनाक्षी जैन, जिनकी कलम ने भारत को खुद से मिलवाया?

सतर्कता बरतने की मांग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, राहगीरों और स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के दौरान सड़कों किनारे खड़े कमजोर और पुराने पेड़ों को चिन्हित कर पहले से ही हटाया जाना चाहिए, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं और अवरोध से बचा जा सके। प्रशासन से मार्ग की समय पर सफाई और सतर्कता बरतने की मांग की गई है।

टेकऑफ से पहले एअर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 150 यात्रियों की जान पर आई बात, पढ़ें पूरी खबर

 

Location : 

Published :