

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने स्वयं को पत्रकार बताकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
हापुड़: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने स्वयं को पत्रकार बताकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में माइक आईडी, पहचान पत्र और तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा निवासी गुलफाम सैफी और जिला शामली थाना बाबरी के गांव चूनसा निवासी अंकित है। आरोपी अंकित के खिलाफ जनपद शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत के थानों में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास रंगदारी समेत बीस मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
रंगादारी और ब्लैकमेल करके मांगते थे रुपये
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया है। जिसमें एक व्यक्ति अपने को पत्रकार बताता है। दोनों का एक नेटवर्क था। जो रंगदारी और ब्लैकमेल का काम किया करते थे। लोगों को डर व्याप्त कराकर पत्रकार बताकर रंगदारी वसूल करते थे। इनकी सोशल मीडिया पर चैट के माध्यम से इनके बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस नेटवर्क में अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। साइबर टीमें इस नेटवर्क के बारे में जांच कर रही है। फर्जी आईडी कहां से बनवाई गई है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने यह किया बरामद..
डाइनामाइच न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से प्रेस कार्ड, अलग अलग न्यूज चैनल की आईडी के तीन माईक, विजिटिंग कार्ड, पैन कार्ड, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
शातिर अपराधी है पकड़ा गया अंकित..
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अंकित शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट आदि से संबंधित करीब बीस मुकदमे दर्ज है।
थाना समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने की जनसुनवाई, त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण के दिए निर्देश