Hapur News: जेल में थे पिता-पुत्र, गांव के ही व्यक्ति ने खेत में किया ये बड़ा कांड

हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिता पुत्र के जेल में होने पर खेत में किया ये कांड पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 14 June 2025, 1:36 PM IST
google-preferred

हापुड़:  उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिता पुत्र के जेल में होने के पर उनकी गैर मौजूदगी में गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी तीस बीघा गन्ने की फसल और यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए। जमानत से बाहर आने पर मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी अशोक नागर अपने भाई रामकुमार की हत्या के मामले में 14 नवंबर 2024 को पुलिस ने उन्हें, उनके बेटे अरविंद, रवि व अमित को जेल भेज दिया था। वे सभी 3 मई 2025 तक जेल में रहे थे। मामले की जानकारी होने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है।

जमानत से छुटने पर जाकर देखा तो हुई जानकारी
जानकारी के मुताबिक, अशोक नागर ने बताया कि जेल से जमानत पर छूटने के अपनी जमीन पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। गन्ने की फसल और पेड़ पूरी तरह गायब थे। जब उन्होंने इस बारे में गांव में अन्य लोगों से जानकारी हुई तो पता चला कि गांव के अरविंद ने उनकी 30 बीघा गन्ने की फसल और यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए थे।

जान से मारने की दी थी धमकी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पीड़ित अशोक नागर ने बताया कि जब अरविंद से इसकी शिकायत की, तो अरविंद ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अशोक नागर की तहरीर के आधार पर ने अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Amethi Weather: गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव बांटे जा रहे ORS के पैकेट

Sonbhadra News: मेले में चाकूबाजी की घटना से मची अफरा तफरी, कहासुनी के बाद हुई मारपीट, जानें पूरा मामला

Sonbhadra News: मेले में चाकूबाजी की घटना से मची अफरा तफरी, कहासुनी के बाद हुई मारपीट, जानें पूरा मामला

 

Location : 

Published :