Hapur News: डीएम अभिषेक पांडेय ने सरावनी गांव में लगाई चौपाल, ग्रामीणों से कहा- बताओ अपनी तकलीफ

इस चौपाल में ईद को लेकर भी खुलकर चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि किसी भी जानवर को खुले में ना काटा जाएं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 May 2025, 2:32 PM IST
google-preferred

हापुड़: जिले के डीएम अभिषेक पांडेय ने शनिवार को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सरावनी में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उनके साथ सीडीओ हिमांशु गौतम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएम ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने डीएम से अपनी अलग-अलग समस्याओं को साझा किया। इनमें प्रमुख रूप से जर्जर सड़कों की मरम्मत, नालियों के निर्माण और साफ-सफाई की समस्याएं प्रमुख रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़कों और जलभराव के चलते न केवल आवाजाही में दिक्कत होती है। बल्कि बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।

खुले में न हो कुर्बानी, साफ-सफाई का रखा जाए ध्यान

जन चौपाल के दौरान डीएम ने आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर भी विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ईद पर कुर्बानी खुले स्थानों पर न करें, जिससे किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी केवल घरों या निर्धारित स्थानों पर ही की जाए। साथ में अवशेषों का उचित तरीके से निस्तारण किया जाए।

शांति और सौहार्द के साथ मनाएं पर्व

डीएम ने कहा कि ईद एकता, भाईचारे और आपसी सौहार्द का पर्व है, जिसे मिल-जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे निसंकोच होकर जिला प्रशासन से संपर्क करें। प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर

ईद पर्व को लेकर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी डीएम ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर सक्रिय निगरानी रख रहा है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जर्जर सड़कों और नालियों की मरम्मत का होगा समाधान

गांव के लोगों द्वारा उठाई गई सड़कों और नालियों की समस्याओं पर डीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गांव में आवागमन और साफ-सफाई की स्थिति को जल्द बेहतर किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

ग्रामीणों ने जताया संतोष

जन चौपाल के आयोजन और डीएम की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीणों ने संतोष जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन की इस पहल से गांव की समस्याएं जल्द हल होंगी और विकास को नई गति मिलेगी।

Location : 

Published :