Hamirpur News: तीन बाइकों की भीषण टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

सिसोलर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बाइकों की आपसी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 June 2025, 2:49 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बाइकों की आपसी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक दंपत्ति सहित अन्य लोग शामिल थे, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा सिसोलर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, छानी गांव निवासी सुधा अपने पति सुरेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थीं। उसी दौरान सामने से आ रही दो अन्य बाइकों, जिन पर छानी गांव के ही रामस्वरूप प्रजापति और रामभजन सवार थे, उनसे उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया।

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से मौदहा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सुधा और रामस्वरूप की हालत को अत्यंत गंभीर पाया। दोनों को गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, सुरेंद्र और रामभजन को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल में ही भर्ती रखा गया। तीसरी बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिन्होंने निजी अस्पताल में इलाज करवाकर घर वापसी कर ली।

तेज रफ्तार और असावधानी के कारण हुआ हादसा

वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, इस हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और सड़क पर असावधानी हो सकता है। सिसोलर थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं, जिसके लिए प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि टिकरी गांव के पास सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं है, जिसके कारण हादसों की आशंका बढ़ जाती है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Location : 

Published :