हमीरपुर: बंदर का अजब कारनामा, नोटों की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ा और लुटाए रुपये

हमीरपुर के मौदहा कस्बे में बंदर ने पूजा सामग्री की दुकान से 10,800 रुपये की गड्डी उठाई और पेड़ पर चढ़कर नोट एक-एक कर नीचे फेंकने लगा। नोट बिखरते ही भीड़ ने उन्हें बटोर लिया, जिससे दुकानदार को नुकसान हुआ। केला खिलाने पर बंदर ने बाकी पैसे लौटा दिए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 September 2025, 8:17 AM IST
google-preferred

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में रविवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली। यहां बाजार में फुटपाथ पर पूजा सामग्री बेचने वाले एक दुकानदार की दुकान से एक बंदर करीब 11 हजार रुपये की गड्डी उठाकर पेड़ पर चढ़ गया। अचानक हुई इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए।

पेड़ पर चढ़कर लुटाए नोट

दुकानदार बालगोपाल, जो मराठीपुर मोहल्ले के निवासी हैं, रोज की तरह पूजा सामग्री बेच रहे थे। तभी पीपल के पेड़ पर बैठे बंदरों के झुंड में से एक बंदर नीचे आया और दुकान से 10,800 रुपये की गड्डी झपटकर ले गया। इसके बाद बंदर सीधे पेड़ पर चढ़ गया और गड्डी से एक-एक करके नोट नीचे फेंकने लगा। अचानक पेड़ से नोटों की बारिश होते देख लोग इकट्ठा होने लगे और नोट बटोरने की होड़ मच गई।

नेपाल की अंतरिम सरकार में प्रमुख मंत्रियों के नाम तय, सुशीला कार्की की टीम में शामिल ये अनुभवी और युवा चेहरे

भीड़ ने बटोरे नोट, दुकानदार को हुआ नुकसान

जब नोट नीचे गिरने लगे तो मौके पर मौजूद भीड़ में से कई लोगों ने मौका पाकर नोट बटोर लिए। दुकानदार ने नोट वापस पाने की कोशिश की लेकिन अफरा-तफरी के बीच उसका नुकसान हो गया। दुकानदार ने बताया कि बंदर ने सभी नोट फेंक दिए, लेकिन भीड़ ने उनमें से कुछ रुपये उठा लिए, जिससे उसे घाटा उठाना पड़ा।

केले से मनाया बंदर

बंदर को शांत करने और पैसे वापस पाने के लिए लोगों ने उसे केला खिलाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद जब बंदर को केला दिया गया तो उसने बची हुई पूरी गड्डी नीचे फेंक दी। हालांकि, तब तक कई लोग नोट उठाकर जा चुके थे। दुकानदार को कुछ ही रुपये वापस मिल सके।

Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में आज होगी तेज बारिश, मौसम लेगा करवट

दुकानदार की प्रतिक्रिया

पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार बालगोपाल ने बताया कि करीब 10,800 रुपये वह दुकान पर रखे हुए थे। अचानक बंदर ने गड्डी उठा ली और पेड़ पर चढ़ गया। नोट गिरते ही लोग बटोरने लगे, जिससे उसे नुकसान हुआ। हालांकि, जो पैसे वापस मिले, उन्हें देखकर उसने राहत की सांस ली।

चर्चा का विषय बना वाकया

यह अजब-गजब कारनामा पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। किसी ने इसे बंदरों की शरारत बताया, तो किसी ने इसे दुकानदार की लापरवाही। फिलहाल, यह घटना स्थानीय बाजार और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

 

 

 

Location :