

एटा के भगीपुर गांव में वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। वायरल वीडियो में घायल युवक खुद फायरिंग करते दिखा। पुलिस ने जांच शुरू कर दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
एटा में वर्चस्व की जंग
Etah: एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित गांव भगीपुर में सोमवार की रात वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। दर्जनों राउंड फायरिंग से गांव गोलियों की आवाज से गूंज उठा। इस फायरिंग में सोनू गुप्ता नामक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें खुद घायल सोनू गुप्ता अपने साथियों के साथ हथियार लहराते और गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहा है। इससे पूरा मामला संदिग्ध बन गया है और पुलिस भी अब दोनों पक्षों की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है।
भगीपुर निवासी अमर और सोनू गुप्ता के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर तनाव चल रहा था। सोमवार को यह तनाव खुलकर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई के बाद फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब दर्जनभर राउंड फायरिंग हुई। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण जान बचाकर घरों में छिप गए। सोनू गुप्ता को गोली लगने की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
Video: एटा में वर्चस्व की जंग में गोलियों की तड़तड़ाहट, वायरल वीडियो में दिखा फायरिंग का खूनी खेल@Etahpolice #ViralVideo @Uppolice #CrimeNews pic.twitter.com/e9O2oqdtmL
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 9, 2025
घटना के कुछ घंटों बाद ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें खुद घायल सोनू गुप्ता और उसके साथी हवा में फायरिंग करते और हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कम से कम छह लोग हथियारों के साथ फायरिंग करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की जांच की दिशा बदल गई है। पुलिस को शक है कि यह हमला एकतरफा नहीं था, बल्कि दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई।
घायल पक्ष सोनू गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, लेकिन वहीं पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि कुछ निर्दोषों के नाम जानबूझकर शामिल किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू गुप्ता द्वारा जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें से कुछ वीडियो में फायरिंग करते नजर नहीं आते। इसलिए पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि वीडियो के आधार पर सीसीटीवी, वायरल वीडियो और चश्मदीदों के बयान के साथ क्रॉस-एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा, "किसी भी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"