गोरखपुर में महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी, पुलिस ने शाकिर अली को दबोचा

गोरखपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर शाकिर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार के इनाम था। आरोप है कि शाकिर अली ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया।

Gorakhpur: महिला अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे आरोपी पर 25 हजार के इनाम था। यह कार्रवाई थाना पिपराइच पुलिस टीम ने की है।

गिरफ्तारी के लिए अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक पिपराइच के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकास कुमार साहू ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए थाना चिलुआताल में दर्ज गंभीर मामले के वांछित अभियुक्त को धर दबोचा।

ग्रेटर नोएडा में फिर गरजेंगे राकेश टिकैत, वेस्ट UP के जुटेंगे किसान; इस दिन होगी महापंचायत

आरोपी की पहचान

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाकिर अली पुत्र मालिकदीन के रूप में हुई है जो ग्राम परती बाजार लोहिया नगर, थाना उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। अभियुक्त के खिलाफ थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर में मुकदमा दर्ज है। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1), 308(2), 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गंभीर आरोप लगे हैं।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

आरोप है कि शाकिर अली ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी। जिससे युवती मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

UP Crime: गोरखपुर फर्जी दस्तावेजों से बैंक को लगाया चूना, गोला पुलिस ने महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस काफी समय से अभियुक्त की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जंहा से पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा: अफसर

अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक विकास कुमार साहू के साथ हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव और कांस्टेबल बबलू यादव शामिल रहे। महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 December 2025, 8:06 PM IST