Gorakhpur: फिरौती और जान से मारने की धमकी मामले में था वांछित, पुलिस ने गैंगस्टर को ऐसे किया काबू

संगठित अपराध और गैंगस्टर पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखनाथ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे गैंगस्टर अकरम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चल रही कार्रवाई के क्रम में की गई।

Gorakhpur: संगठित अपराध और गैंगस्टर तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखनाथ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे गैंगस्टर अकरम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चल रही कार्रवाई के क्रम में की गई, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ की टीम द्वारा किया गया।

अभियुक्त अकरम अंसारी पुत्र स्वर्गीय अशरफ अंसारी निवासी कामरेड नगर रसूलपुर थाना गोरखनाथ, कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत भी मुकदमा पंजीकृत है।

गोरखपुर: करंट से मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार, खेत में बिछा रखे थे बिजली के तार

पुलिस के अनुसार, दिनांक 22 जनवरी 2025 को अकरम ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी तथा उससे 02 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इस संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मु0अ0सं0 023/2025 धारा 308(5), 324(4), 351(3), 352, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी पर कई मामले दर्ज

इसके अलावा अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, दहेज हत्या, बलवा, जानलेवा हमला एवं गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। अपराध की दुनिया में सक्रिय रहने वाला अकरम स्थानीय स्तर पर दहशत फैलाने और अवैध वसूली जैसी गतिविधियों में संलग्न रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और नेटवर्क में शामिल अन्य साथियों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार यादव व कांस्टेबल अमरदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Crime in UP: गोरखपुर में कॉलोनी से चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ गैंगस्टर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिलावासियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस हर स्तर पर मुस्तैदी से कार्य कर रही है। ऐसे गैंगस्टर तत्वों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और भयमुक्त वातावरण स्थापित होने की उम्मीद है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 November 2025, 6:28 AM IST