हिंदी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे चोरी एवं वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार देर रात चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर अपराधी अविनाश उर्फ अभिनाश उर्फ सिकन्दर पुत्र परमहंस उर्फ गोलक निवासी चारगांवा थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया।
मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार
Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे चोरी एवं वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना चिलुआताल पुलिस ने बुधवार देर रात चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर अपराधी अविनाश उर्फ अभिनाश उर्फ सिकन्दर पुत्र परमहंस उर्फ गोलक निवासी चारगांवा थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया।
यह वही आरोपी है जिसके विरुद्ध थाना चिलुआताल में मु0अ0सं0 720/25 धारा 303(2) बढ़ोतरी धारा 317(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस इस आरोपी की तलाश में पिछले कई दिनों से दबिश दे रही थी।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 05.11.2025 को वादी ने अपनी मोटरसाइकिल के चोरी होने की तहरीर थाना चिलुआताल में दी थी। वादी की सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
Uttar Pradesh: गोरखपुर में हत्या के आरोपी झीनक निषाद को आजीवन कारावास
पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ आरोपी कहीं जाने की फिराक में है। इस पर चिलुआताल पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
गिरफ्तार आरोपी अविनाश का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। इसके विरुद्ध थाना चिलुआताल, गुलरिहा, कैंट आदि थानों में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध असलहा, लूट, वाहन चोरी और बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी है और चोरी कर वाहनों की बिक्री कर अवैध कमाई करता था।
इस सफल आपरेशन में थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सचिदानन्द पाण्डेय, का0 संजीत शाह, का0 राहुल-2 और का0 राहुल की सक्रिय भूमिका रही। टीम की तत्परता, मुखबिर तंत्र और सतर्क गश्त की रणनीति के चलते चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हो सकी।
गोरखपुर में अपराधियों पर शिकंजा, पुलिस अभियान में गैंगस्टर मोहम्मद हसन की गिरफ्तारी
चिलुआताल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि वाहन चोरी जैसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है और अपराध के नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।