हिंदी
गोरखपुर पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने वांछित गैंगस्टर मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से क्षेत्र में दहशत फैलाने और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुख्यात था। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Gorakhpur: संगठित अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के दिशा-निर्देश में चल रही इस सघन कार्रवाई के तहत गुरुवार को थाना रामगढ़ताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित गैंगस्टर मोहम्मद हसन को गिरफ्तार कर लिया।
लंबे समय तक फरार था बदमाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद हसन पुत्र रमजान अली निवासी ग्राम अहमदनगर चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
थाना रामगढ़ताल पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस की मानें तो हसन इलाके में भय और दबदबा कायम रखकर अवैध गतिविधियों का संचालन करता था। उसके खिलाफ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 746/2024 धारा 2(ख)(i)(xi)/3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत वह वांछित चल रहा था।
शाहपुरा में पानी की टंकी निर्माण पर बवाल, राजपूत करणी सेना और पीएचईडी आमने-सामने, जानें पूरा मामला
इसके अलावा, हसन के खिलाफ थाना रामगढ़ताल में मुकदमा संख्या 573/2024 धारा 115(2), 352, 351(3), 126(2), 109, 191(2), 191(3) बीएनएस तथा थाना कैण्ट में मुकदमा संख्या 0688/2023 धारा 323, 504, 506 भादंवि व 3(1)(द), 3(1)(ध) एससी-एसटी एक्ट के तहत भी गंभीर आरोप दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद हसन का स्थानीय स्तर पर काफी आपराधिक प्रभाव था। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर कई वारदातों में शामिल रहा है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी को स्थानीय निवासियों ने राहत के रूप में देखा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके सहयोगियों और अपराधी नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी राज करन नय्यर ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी गैंगस्टर या अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। वहीं, क्षेत्र के लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर संतोष और सुरक्षा की भावना देखने को मिल रही है।