खुले में शराबखोरी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, सार्वजनिक स्थलों पर चला जांच अभियान

पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थलों पर देर रात कार्रवाई कर कई लोगों का चालान किया गया। कुछ स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने स्वयं पुलिस को सूचना देकर सहयोग किया।

Gorakhpur: जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के स्पष्ट निर्देशन में 18 दिसंबर को जनपद के समस्त थानों द्वारा एक साथ यह अभियान संचालित किया गया, जिससे शराबखोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

इन स्थानों पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

अभियान के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास, बाजार, चौराहे, पार्क, सड़क किनारे एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग की। इस दौरान खुले में शराब का सेवन करते पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से आम नागरिकों ने राहत की सांस ली और अभियान की सराहना की।

फतेहपुर हाईवे पर लुटेरों का कहर: नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक पर सुबह-सुबह धावा बोलकर उड़ाया सामान; जानें पूरा मामला

पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खुले में शराब पीना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे सामाजिक माहौल भी खराब होता है और महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ चलाया गया। पुलिसकर्मियों ने कई स्थानों पर लोगों को समझाइश भी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

हुड़दंग करने वाले शराबियों पर कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियान के दौरान कई ऐसे व्यक्ति पकड़े गए जो सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। इनके विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही भविष्य में दोबारा इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी भी दी गई। कुछ स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने स्वयं पुलिस को सूचना देकर सहयोग किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि समाज भी इस तरह की कार्रवाई का समर्थन कर रहा है।

Gorakhpur Police ने इनामिया गैंगस्टर पर कसा शिकंजा, कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप

गोरखपुर पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। खुले में शराब पीने, सार्वजनिक शांति भंग करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 December 2025, 9:56 AM IST