Gorakhpur: चोरी की मोटरसाइकिल संग हिस्ट्रीशीटर ऐसे आया गिरफ्त में

गोरखपुर पुलिस ने शनिवार को अपराध की दुनिया में सक्रिय एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 31 August 2025, 3:16 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बड़हलगंज पुलिस ने शनिवार को एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी का नाम झीनक यादव है, जो लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है और उसके खिलाफ जिलेभर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज के नेतृत्व में उ0नि0 आदित्य उपाध्याय व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।

ऐसे हुआ शिकंजे में

पुलिस टीम ने आरोपी को उस मुकदमे में गिरफ्तार किया जो 24 अगस्त को दर्ज हुआ था। वादी ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की सूचना दी थी कि पटना चौराहे पर इलाज कराने पहुंचे दौरान अज्ञात चोर उसकी बाइक उड़ा ले गया। मामले में थाना बड़हलगंज पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसके आधार पर झीनक यादव को दबोचा गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में धारा 317(2) व 111 भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी कर दी है। झीनक यादव पुत्र स्वर्गीय पराग यादव निवासी थुन्ही बाजार लेडुआपार थाना झगहा, जनपद गोरखपुर का निवासी है। उसका आपराधिक इतिहास किसी गैंगस्टर से कम नहीं है।

हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास

आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट सहित 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें खोराबार, गगहा, गोला, सिकरीगंज, बाँसगांव, खजनी और पिपराईच थानों में दर्ज संगीन धाराएं शामिल हैं।

वर्ष 2013 में खोराबार थाने में दर्ज 302, 394, 412 भादसं0 का मुकदमा, 2015 में गैंगस्टर एक्ट, 2017-18 में लगातार कई लूट व आर्म्स एक्ट के मामले, और हाल ही में 2025 में दर्ज मुकदमा उसकी आपराधिक गतिविधियों की बानगी है।

Haridwar News: हरिद्वार में दहेज कांड का खुलासा, शादी के तीन साल बाद बहू की हत्या

पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी और लूट की वारदातों का पुराना खिलाड़ी है और हर बार गिरफ्तारी के बावजूद जमानत पर बाहर आकर फिर अपराध करना शुरू कर देता था।

बरामदगी में चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल शामिल है। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में राहत की सांस दिलाई है।

गिरफ्तारी अभियान में उ0नि0 आदित्य उपाध्याय, उ0नि0 संतोष यादव, आरक्षी पिन्टू सिंह और आरक्षी ओमकार यादव शामिल रहे।

गोरखपुर: ट्यूशन टीचर बना खौफनाक कारनामा, नाबालिग छात्रा से धमकी देकर 12 लाख के गहने लूटे, आगे जो हुआ…

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराध पर सख्त अंकुश लगाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Location :