

गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने न केवल अपनी नाबालिग छात्रा पर बुरी नजर रखी, बल्कि उसे धमका-धमकाकर उसके घर के करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने तक निकलवा लिए। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने न केवल अपनी नाबालिग छात्रा पर बुरी नजर रखी, बल्कि उसे धमका-धमकाकर उसके घर के करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने तक निकलवा लिए। इतना ही नहीं, पकड़े जाने के डर से उसने उन गहनों पर गोल्ड लोन तक ले लिया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा के परिजनों ने घर में रखी अलमारी चेक की और सारे गहने गायब मिले।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी परिवार की 17 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा है। कुछ साल पहले उन्होंने सैफुर रहमान नामक युवक को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर पर रखा था। शुरुआती दिनों में सब सामान्य रहा, लेकिन समय बीतने के साथ सैफुर की गतिविधियां संदिग्ध होती चली गईं। वह छात्रा पर बुरी नजर डालने लगा और कई बार उसके कमरे तक भी पहुंच गया। उसकी नीयत समझ आने पर परिवार ने उसे ट्यूशन से हटा दिया।
अलमारी से सारे गहने चोरी-छिपे निकालकर...
इसके बावजूद आरोपी छात्रा को लगातार फोन पर और मुलाकात के दौरान डराता-धमकाता रहा। छात्रा के चाचा के अनुसार, सैफुर ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। इसी खौफ में आकर छात्रा ने घर की अलमारी से सारे गहने चोरी-छिपे निकालकर आरोपी को सौंप दिए। आरोपी ने अपने साथी अब्दुल माजिद के साथ मिलकर गहने हासिल किए और फिर उन्हें गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लिया।
अब्दुल माजिद के खिलाफ खौफ
26 अगस्त को तीज के दिन जब परिवार ने गहनों की अलमारी खोली तो उसमें से सारे गहने गायब मिले। हड़कंप मच गया और घर में पूछताछ होने लगी। तब छात्रा ने रो-रोकर पूरी सच्चाई बताई। परिजनों ने तुरंत कोतवाली थाने में जाकर तहरीर दी।कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों सैफुर रहमान और अब्दुल माजिद के खिलाफ खौफ दिखाकर वसूली करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ चल रही है और इस बात की जांच भी की जा रही है कि कहीं उनके परिवार के अन्य लोग इस अपराध में शामिल तो नहीं।
पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि आरोपी सैफुर रहमान लग्जरी जिंदगी जीने का शौकीन है। महंगे मोबाइल फोन, गाड़ियां और शौक पूरा करने के लिए उसने यह खतरनाक साजिश रची। परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। गोरखपुर का यह मामला न केवल छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है बल्कि समाज को यह चेतावनी भी देता है कि घर में घुसकर पढ़ाने वाले टीचर्स की गतिविधियों पर नजर रखना कितना जरूरी है।