हिंदी
गोला क्षेत्र में पढ़ने जा रही छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद गोला एंटी रोमियो स्क्वाड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पढिए पूरी खबर
छात्रा से छेड़छाड़
गोरखपुर: गोला क्षेत्र में पढ़ने जा रही छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद गोला एंटी रोमियो स्क्वाड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की गंभीरता को दर्शाती है।
क्या है पूरी खबर?
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो गोला नगर पंचायत क्षेत्र के परनई इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक, सड़क से गुजर रही दो छात्राओं में से एक का हाथ पकड़कर उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करता है। अचानक हुई इस घटना से छात्रा बुरी तरह घबरा जाती है और किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकलती है। पूरी घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार...
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की है, जबकि शनिवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को गोला एंटी रोमियो स्क्वाड ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को हिरासत में लिया
गिरफ्तार युवक की पहचान शुभम पुत्र राजेश (उम्र लगभग 18 वर्ष), निवासी उनौली के रूप में हुई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार ने बताया कि पीड़िता कोचिंग पढ़ने जा रही थी और वह आसपास के गांव की रहने वाली है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। हालांकि, अब तक पीड़िता या उसके परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तहरीर मिलने पर प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर: औचक जांच में बीएलओ की लापरवाही उजागर, दो बूथों पर नहीं हुआ मतदाता सूची वाचन
घटना के बाद क्षेत्र में छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थानों, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग जाने वाले मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय का माहौल पैदा करती हैं और छात्राओं की शिक्षा पर भी प्रतिकूल असर डालती हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।