Gorakhpur Police Transfer: गोरखपुर में 6 इंस्पेक्टर और दरोगाओं के कार्य में बदलाव, इनको मिली नई तैनाती

गोरखपुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों की नई तैनाती की है।इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 July 2025, 5:14 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: जनपद में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नय्यर ने तत्काल प्रभाव से छह निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों की नई तैनाती की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस फेरबदल की घोषणा रविवार को जारी प्रेस नोट के माध्यम से की गई, जिसमें पुलिस विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण और नई जिम्मेदारियों का उल्लेख है। यह कदम जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशासन को और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।

 इनको मिली नई जिम्मेदारी

निरीक्षक विजय कुमार सिंह को गीडा से अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है, जहां उनकी विशेषज्ञता से अपराध जांच में तेजी आने की उम्मीद है। वहीं, निरीक्षक अश्वनी कुमार को डीसीआरबी से गीडा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

Video: सिद्धेश्वर ब्रह्मषि गुरुदेव के दिव्य सानिध्य में आयोजित महामहोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री से लेकर दिग्गज खिलाड़ी

उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से डुमरीखास थाने का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, उप-निरीक्षक अनीश कुमार सिंह को डुमरीखास से धर्मशाला चौकी, अजय कुमार श्रीवास्तव को धर्मशाला से रामनगर चौकी, और दुर्गेश कुमार सिंह को रामनगर से घघसरा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एसएसपी राजकरण नय्यर, जो 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, ने इस बदलाव के पीछे पुलिस कार्यप्रणाली में ताजगी और दक्षता लाने का उद्देश्य बताया है।

गोरखपुर में चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश: 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 20 बोरा पैकिंग मटेरियल बरामद

सूत्रों के अनुसार यह स्थानांतरण जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और थाना स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए किया गया है। गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले में यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गोरखपुर: बड़हलगंज में आकाशीय बिजली का कहर, दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत

पुलिस विभाग के इस फेरबदल से स्थानीय स्तर पर कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

नए प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, जनता से बेहतर संवाद और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस बदलाव से गोरखपुर की जनता को सुरक्षित और बेहतर पुलिस सेवाएं मिलने की उम्मीद है।

Location : 

Published :