गोरखपुर पुलिस को मिली कामयाबी: मंदिर में चोरी करने वाला इसराइल अंसारी को दबोचा, भेजा जेल

गोरखपुर में कोतवाली पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने माया बाजार स्थित हट्टीमाता मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण चुराए थे। पुलिस ने आरोपी से पीली धातु का मुकुट, मांग टीका और चोरी की स्कूटी बरामद की।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 30 December 2025, 5:48 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। सर्दियों के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं लेकिन पुलिस ने एक बार फिर से अपनी तत्परता से एक बड़ी सफलता हासिल की है। 23 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र के माया बाजार स्थित हट्टीमाता मंदिर से चोरी की घटना सामने आई थी। जहां किसी ने मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण चुराए थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया।

चोरी का खुलासा

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस ने मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान की। इस जांच में आरोपी की पहचान छोटू उर्फ इसराइल अंसारी के रूप में हुई। वह कुशीनगर जिले का निवासी था। फिलहाल गोरखनाथ थाना क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और उसे गिरफ्तार किया।

Bulandshahr: आशिक को पहले बुलाया घर, फिर बैडरूम में…जब नहीं मिली इस बात से संतुष्टि तो खा ली नींद की 20 गोलियां

चोरी का सामान बरामद

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए। इनमें पीली धातु का मुकुट, सफेद धातु का छत्र, पीली धातु का मांग टीका और 370 रुपये नगद शामिल थे। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की स्कूटी भी बरामद की।

गोरखनाथ: सीएम योगी ने स्वर्गीय सुशील कुमार यादव को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढांढस

पुलिस टीम का समर्पण और मेहनत

इस मामले में सफलता पाने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल मुकेश कुमार बिंद शामिल थे। पुलिस की सक्रियता और काम में लगन ने इस मामले का जल्दी समाधान किया। आरोपी को सलाखों के पीछे डाल दिया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 December 2025, 5:48 AM IST

Advertisement
Advertisement