

गोरखपुर पुलिस ने 1.60 किग्रा गाँजा के साथ नेपाली युवक को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गोपाल थापा नामक अभियुक्त को बड़ी मात्रा में नाजायज गांजा के साथ धर दबोचा गया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: गोरखपुर में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना एम्स पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के सतत पर्यवेक्षण में एवं थाना एम्स के नेतृत्व में उ0नि0 रविन्द्र सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान गोपाल थापा नामक अभियुक्त को बड़ी मात्रा में नाजायज गांजा के साथ धर दबोचा गया।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपाल थापा पुत्र स्व0 ओमप्रकाश थापा निवासी मानखोला थाना खरजिंग बाजार जिला ओड़ा नं0-02 नेपाल, जो कि दिव्या पत्रिका कैण्ट कचहरी बस स्टैण्ड थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में ठहर रहा था, को विशेष चेकिंग के दौरान 1.60 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा, 03 अदद मोबाइल फोन, 01 आधार कार्ड, 600 रुपये नगद तथा 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी एनडीपीएस अधिनियम की धारा-8/20/27(क) के तहत दर्ज की गई। मौके पर बरामदगी के साथ अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाकर म0अ0स0-358/2025 पंजीकृत किया गया और अगली विधिक कार्यवाही हेतु विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम में शामिल रही सदस्य सूची में उ0नि0 रविन्द्र सिंह, उ0नि0 प्रभात, हे0कां0 पीयूष कुमार, हे0कां0 विनय कुमार एवं कां0 विनय यादव शामिल रहे। अभियान के तहत की गई यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
अपराध मुक्त वातावरण के निर्माण की दिशा में मजबूती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आमजन से भी अपील की गई कि वे अवैध मादक पदार्थों की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित करें ताकि वे त्वरित कार्रवाई कर सकें। यह गिरफ्तारी मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की जागरूकता, तत्परता और सशक्त प्रयासों का परिणाम है, जिससे जिले में सुरक्षित व अपराध मुक्त वातावरण के निर्माण की दिशा में मजबूती आई है।
गोरखपुर: मथुरा की टीम ने गोलाबाजार में पकड़ा खूंखार बंदर, 200 बच्चों पर किया हमला