गोरखपुर : स्वदेशी अपनाओ -विदेशी छोड़ो, नगर पंचायत उनवल में जन जागरण अभियान का आयोजन

जनपद के खजनी क्षेत्र नगर पंचायत उनवल में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित स्वदेशी जन जागरण अभियान ने जोरदार सफलता पाई। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद के खजनी क्षेत्र नगर पंचायत उनवल में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित स्वदेशी जन जागरण अभियान ने जोरदार सफलता पाई। कार्यक्रम में “स्वदेशी अपनाओ – विदेशी छोड़ो” के नारे गूंजे और नागरिकों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का जन जन से आह्वान किया।

केवल देश आर्थिक रूप से सशक्त

जानकारी के मुताबिक,  कार्यक्रम का भव्य संचालन नगर पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार दुबे एवं मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार निगम ने किया। जनार्दन तिवारी ने जोर देते हुए कहा, “देश की तरक्की तभी संभव है जब हम अपने देशी उत्पादों को अपनाएं। इससे न केवल देश आर्थिक रूप से सशक्त होगा, बल्कि गांव-गांव के कारीगर, किसान व छोटे व्यापारी भी मजबूत बनेंगे।”

उत्पादों को अपनाकर देश के विकास में अपना योगदान

नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दुबे ने कहा, “स्वदेशी आंदोलन सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि यह राष्ट्रहित और जनहित की भावना है। आज का युग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का युग है। हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाए।” उन्होंने युवाओं और नागरिकों से विशेष अनुरोध किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश के विकास में अपना योगदान दें।

सैकड़ों नगरवासी उपस्थित

कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष उमाशंकर निषाद, भोला अग्रहरी, शिव कुमार शाह, सभासद योगेश वर्मा, मिथिलेश यादव, संदीप तिवारी सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करेंगे और इस जागरूकता को अपने-अपने गांव, मोहल्ले व परिवार तक पहुंचाएंगे।

इस अभियान के माध्यम से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि आर्थिक स्वतंत्रता की राह पर देश को मजबूत बनाना अब हर नागरिक की जिम्मेदारी बन गई है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक उद्घोष के साथ हुआ जिसमें सभी ने जोरदार नारे लगाए –“स्वदेशी अपनाओ – विदेशी छोड़ो, देश का मान बढ़ाओ!”

गोरखपुर: मथुरा की टीम ने गोलाबाजार में पकड़ा खूंखार बंदर, 200 बच्चों पर किया हमला

 

Location :