गोरखपुर पुलिस ने 13 अपराधी को दबोचा, जानें क्या है पूरा मामला

अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के अलग-अलग थानों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 13 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 August 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश और नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के अलग-अलग थानों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 13 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान संचालित किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी कैण्ट, कोतवाली, गोरखनाथ, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव और गोला के नेतृत्व में थाना प्रभारियों और थानाध्यक्षों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अपराध की घटनाओं में भी कमी...

इस अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने वांछित अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। पुलिस की पैनी निगाह और तेज़ कार्रवाई से फरार आरोपी भागने में नाकाम रहे और अंततः कानून के शिकंजे में आ गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर चोरी, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज थे और कई आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पुलिस के अनुसार, इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से न केवल लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर अपराध की घटनाओं में भी कमी आएगी।

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना गोरखपुर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों और टीमों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता पूरी तरह टीमवर्क और निरंतर सतर्कता का परिणाम है।

पुलिस ने गिरफ्तार सभी 13 वांछित अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है और कानून के दायरे से बाहर जाने की कोशिश करने वालों के लिए अब जिले में कोई जगह नहीं है।

सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा, विभागों की धीमी प्रगति पर भड़के सीडीओ, अधिकारियों को मिली कड़ी चेतावनी

Location :