

एसएसपी ने पुलिस कार्यालय के सभी संभागों का किया निरीक्षण। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी राज करन नैय्यर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नैय्यर ने शुक्रवार को गोरखपुर पुलिस कार्यालय के सभी प्रमुख संभागों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एसएसपी ने अपने निरीक्षण में कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, जैसे पेशी श्रेष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस सेल, पासपोर्ट सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, मॉनिटरिंग/सम्मन सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई और आंकिक शाखा के अभिलेखों का बारीकी से जायजा लिया।
शाखा प्रभारियों को दिया निर्देश
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान सभी शाखा प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने पटल की नियमित निगरानी करें और किसी भी प्रार्थना पत्र या शिकायत को एक दिन से अधिक समय तक लंबित न रखें। डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एसएसपी ने जोर देकर कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी हिदायत दी कि शिकायतकर्ताओं के साथ हमेशा सम्मानजनक और सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए, ताकि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हो।
निरीक्षण के दौरान दिखी कई कमियां
निरीक्षण के दौरान कार्यप्रणाली में कुछ कमियां भी सामने आईं, जिन्हें तत्काल सुधारने के लिए एसएसपी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जाए, ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। एसएसपी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी शाखाएं अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक (पुत्री) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद्र कुमार, सीओ ऑफिस दीपांशी सिंह राठौर, प्रधान लिपिक सीबी सिंह, वाचक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव और एसएसपी पीआरओ कुंवर अभिषेक भी मौजूद रहे।
कौन हैं नए एसएसपी राज करन नैय्यर
बता दें कि हाल ही में बीते सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में अयोध्या के SSP रहे तेजतर्रार अफसर राजकरन नैय्यर अब गोरखपुर का नया SSP बनाया गया है। राजकरन नैय्यर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बीई (बायोटेक्नोलॉजी) और एम-टेक (नैनोटेक्नोलॉजी) में उच्च शिक्षा प्राप्त की है।