

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक गुमशुदा बालिका को मात्र 30 मिनट में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। आधुनिक तकनीक और समर्पित टीम वर्क के जरिये यह सफलता हासिल की गई, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
गुमशुदा बालिका को पहुंचाया गया घर
Gorakhpur: गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा का शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 30 मिनट के भीतर एक 15 वर्षीय गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना की शुरुआत 25 अगस्त 2025 की रात करीब 11:30 बजे हुई, जब रामगढ़ताल थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय बेटी नाराज होकर घर से कहीं चली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक अनीश शर्मा को सौंपा गया।
बताया जा रहा है कि टीम ने बिना समय गंवाए सर्विलांस सिस्टम, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और स्थानीय संपर्कों के जरिए तत्काल खोजबीन शुरू की। पुलिस ने सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी माध्यमों से जांच की रफ्तार तेज की और 30 मिनट के अंदर बालिका को सुरक्षित ढूंढ निकाला। यह सफलता आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में गोरखपुर पुलिस की प्रभावशाली क्षमता को दर्शाती है। बिना देरी किए उठाए गए कदमों और सही रणनीति के चलते एक मासूम की जिंदगी को संकट से बचा लिया गया।
बालिका के सकुशल वापस लौटने पर उसके परिजनों ने पुलिस टीम का तहेदिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि "रात के इस समय में, जब हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी हमारी बच्ची मिल जाएगी, रामगढ़ताल पुलिस ने जो किया, वो हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं।"
जिस तत्परता से पुलिस ने मामले को सुलझाया, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि सही समय पर सहयोग और तकनीक का इस्तेमाल करके बड़े संकटों को भी टाला जा सकता है।
गौरतलब है कि गोरखपुर पुलिस द्वारा ये कार्रवाई, एक लापता बच्ची की खोजबीन को लेकर की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 वर्षीय गुमशुदा बालिका को खोज निकाला और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद, परजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की प्रशंसा की है।