

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरी में स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव के ही हरिश्चंद्र पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिलाओं ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरी में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन काली मंदिर के स्थान पर अतिक्रमण का मामला गरमाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही हरिश्चंद्र पुत्र सीताराम मंदिर की जमीन पर जबरदस्ती अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दर्जनों पुरुष और महिलाएं मंगलवार सुबह खजनी थाने पहुंचीं और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि काली माता का यह मंदिर वर्षों से गांव की आस्था का केंद्र रहा है, जहां नियमित पूजा-पाठ होता है। आरोप है कि हरिश्चंद्र ने मंदिर से सटी जमीन पर टिन शेड डालकर अतिक्रमण शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कई बार उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माने। पहले भी इस मुद्दे पर गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें हरिश्चंद्र ने निर्माण न करने का वादा किया था। मगर, अब वह फिर से मंदिर की जमीन पर निर्माण कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर भी है। अतिक्रमण से मंदिर की पवित्रता और अस्तित्व को खतरा है।
शिकायतकर्ताओं में शामिल रमेश यादव ने बताया, “हमने कई बार हरिश्चंद्र को समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़े हैं। पंचायत का फैसला भी नहीं मान रहे। मजबूरी में हमें थाने का सहारा लेना पड़ा।” एक अन्य ग्रामीण सावित्री देवी ने कहा, “मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है। इसे बचाना हमारा कर्तव्य है।”
खजनी थाने के प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मामले ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने सज्ञान में लिया और जांच में जुट गए । राजस्व टीम से वार्ता कर जमीन की सत्यता को देखते हुए अग्रिम करीवाई की बात कही।