हिंदी
रामजानकी मार्ग (एनएच-227) के चौड़ीकरण के बाद जलनिकासी के लिए बन रहा नाला ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते अधूरा पड़ा है, जो अब गोलाबाजार के लिए मौत का गड्ढा बन गया है।
गोरखपुर में बड़ी लापरवाही
Gorakhpur News: रामजानकी मार्ग (एनएच-227) के चौड़ीकरण के बाद जलनिकासी के लिए बन रहा नाला ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते अधूरा पड़ा है, जो अब गोलाबाजार के लिए मौत का गड्ढा बन गया है। गोला तहसील चौराहे के आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी रोजाना जान हथेली पर रखकर आवागमन करने को मजबूर हैं। बारिश का पानी और फिसलन इस गहरे गड्ढे को और खतरनाक बना रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, खासकर बच्चों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है।पिछले छह माह से चंद चौराहा से बेवरी चौराहा तक नाले का निर्माण कार्य टुकड़ों में चल रहा है, लेकिन ठेकेदार की उदासीनता के कारण यह पूरा नहीं हो सका। बीते 15 दिनों से आरपीएम स्कूल गोला से कन्हैया गुप्ता के घर तक खोदा गया गहरा गड्ढा यूं ही छोड़ दिया गया है। दुकानदार और स्थानीय लोग बांस, बल्लियों और पटरे के सहारे किसी तरह सड़क तक पहुंच रहे हैं। बारिश में गड्ढे में पानी भरने और फिसलन के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि कोई बच्चा इस गड्ढे में गिरा, तो उसकी जान भी जा सकती है।1 जुलाई से स्कूल खुलने के बाद खतरा और बढ़ जाएगा, क्योंकि बच्चों का आवागमन बढ़ेगा। दुकानदार मुन्ना, रहमुद्दीन, पूर्णमासी, कन्हैया गुप्ता, पिंटू, डारमेश, रामू, सूरज, अजय और शिवधर ने एनएच-227 के अधिकारियों और ठेकेदार से नाले का निर्माण तत्काल पूरा करने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
स्थानीय लोगों का गुस्सा प्रशासन और एनएच-227 के अधिकारियों की अनदेखी पर भी है, जिन्होंने इस गंभीर समस्या पर मौन साध रखा है। गोलाबाजार के निवासियों में दहशत का माहौल है और वे तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं। प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही अब और बर्दाश्त नहीं होगी।
Fatehpur News: रातों-रात गायब हो गए पुल के पीपे! चिल्ला पुल तक बहाव ने मचाया हड़कंप
जिला कांग्रेस कमेटी महराजगंज की नई कार्यकारिणी घोषित, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी?
Jagannath Rath Yatra 2025: रथयात्रा में भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुरी के DM और SP का तबादला