Gorakhpur News: एक गड्ढा… और पूरे गोलाबाजार में दहशत! किसी की भी जान ले सकती है ठेकेदार की ये भूल
रामजानकी मार्ग (एनएच-227) के चौड़ीकरण के बाद जलनिकासी के लिए बन रहा नाला ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते अधूरा पड़ा है, जो अब गोलाबाजार के लिए मौत का गड्ढा बन गया है।