Gorakhpur News: मेगा शॉप के पास ट्रांसफार्मर में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

शनिवार देर शाम गोरखनाथ क्षेत्र स्थित विशाल मेगा शॉप के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 June 2025, 9:55 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: शनिवार देर शाम गोरखनाथ क्षेत्र स्थित विशाल मेगा शॉप के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई।

सतर्कता से एक बड़ा हादसा टला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना के वक्त क्षेत्र में काफी भीड़भाड़ थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

राहगीरों में दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ट्रांसफार्मर विशाल मेगा शॉप की विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष रूप से स्थापित किया गया था। शाम के समय अचानक ट्रांसफार्मर से तेज आवाज आई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के कुछ हिस्से फटकर जलते हुए सड़क किनारे गिरने लगे, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई।

स्थिति खतरे से बाहर

इस दौरान वहां से गुजर रही एक बालिका मामूली रूप से झुलस गई, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

काबू पाने की कोशिश शुरू

विशाल मेगा शॉप के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की और स्थिति नियंत्रित न होते देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही समय बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। यदि समय रहते आग बुझाने की कार्रवाई नहीं होती, तो यह आग आसपास की दुकानों और भवनों को भी चपेट में ले सकती थी।

ट्रांसफार्मर से पहले भी दिखी चिंगारी

अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया है। फिलहाल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को एहतियातन बंद कर दिया गया है और विद्युत विभाग के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हैं। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से इलाके की घेराबंदी कर दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर से पहले भी चिंगारी निकलती देखी गई थी, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर हो गई।

इस घटना ने एक बार फिर शहर में ट्रांसफार्मर की देखरेख और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर की नियमित जांच और मेंटेनेंस हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 

Published :