

बेलघाट थाना क्षेत्र में संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसएसपी राज करम नैय्यर
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, गैंग लीडर मानवेन्द्र सिंह उर्फ मानू सिंह और उनके दो अन्य साथियों, ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह और अतुल सिंह उर्फ बिक्कू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और क्षेत्राधिकारी खजनी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष बेलघाट विकास नाथ द्वारा की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिनांक 16 से 17 फरवरी 2025 की रात को इन तीनों अभियुक्तों ने अपने पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के आधार पर बेलघाट थाने में मुकदमा संख्या 52/2025, धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं जांच में सामने आया कि मानवेन्द्र सिंह अपने गिरोह के साथ मिलकर मारपीट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा है, जिससे क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल बना हुआ है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
बता दें कि मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाले इस गिरोह ने भौतिक और आर्थिक लाभ के लिए संगठित अपराध किए, जिसके चलते जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर मुकदमा संख्या 141/2025, धारा 2(ख) (i) (xi) (xxii)/3(i) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत पंजीकृत किया गया। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों के स्वतंत्र विचरण पर रोक लगाना और समाज में शांति स्थापित करना है
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
मानवेन्द्र सिंह उर्फ मानू सिंह: गोरखपुर के सोपाई गांव का निवासी मानवेन्द्र सिंह इस गैंग का सरगना है। उसका आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे 17 गंभीर मामले शामिल हैं। 2018 में शाहपुर थाना क्षेत्र में संतोष साहनी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया था, जिसमें कमीशन के 5 लाख रुपये के विवाद को कारण बताया गया।
ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह: सोपाई गांव का निवासी ज्ञानेन्द्र इस गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ हालिया हत्याकांड और गैंगस्टर एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं।
अतुल सिंह उर्फ बिक्कू सिंह: सोपाई का ही निवासी अतुल भी इस गैंग का हिस्सा है और उसके खिलाफ भी हत्या और गैंगस्टर एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस की रणनीति और जनता में भरोसा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने बताया कि संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बेलघाट पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपराधियों की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों पर और सख्ती की जा सके। आगे की कार्रवाई पुलिस अब इन अपराधियों की संपत्ति की जांच कर रही है, ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जा सके। साथ ही, इनके अन्य सहयोगियों की तलाश भी जारी है।