बढ़ती करंट दुर्घटनाओं को लेकर विद्युत विभाग सतर्क, जारी किए सख्त दिशा-निर्देश; आयोजनकर्ताओं को चेतावनी

गोरखपुर के गोला क्षेत्र में बढ़ते करंट हादसों को देखते हुए विद्युत विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रमों और सजावट में बिजली की लापरवाही को गंभीर बताते हुए विभाग ने आयोजकों, डीजे संचालकों और टेंट व्यवसायियों को चेताया है कि बिना अनुमति कनेक्शन और असुरक्षित वायरिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए।

Gorakhpur: गोला क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बिजली करंट की घटनाओं ने स्थानीय लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मांगलिक कार्यक्रमों, सार्वजनिक आयोजनों और सजावट के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हादसों में इजाफा हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग, उपकेंद्र गोला के एसडीओ एवं अवर अभियंता अजय कुमार ने गुरुवार को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी कि अब विद्युत लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि कई कार्यक्रमों में कटे-फटे तारों, बिना इंसुलेशन वाले केबल, ओवरलोडेड कनेक्शन और अस्थायी जोड़ों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, जो गंभीर हादसों की वजह बनता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टेंट, लाइट, साउंड सिस्टम या डीजे चलाने के लिए घरेलू कनेक्शन का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे आयोजन से पूर्व विभाग से अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य है, अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माने और कानूनी कार्रवाई दोनों का सामना करना पड़ेगा।

Raebareli Crime News: रायबरेली में रेलवे ट्रेक के पास मिला बुजुर्ग महिला का शव

विद्युत विभाग की चेतावनी

विद्युत विभाग ने विशेष रूप से चेतावनी दी कि शादी-ब्याह, धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजनों में बिजली के पोल, हाईटेंशन लाइन, ट्रांसफार्मर या सड़कों के किनारे लटके तारों के बेहद करीब सजावट या मंच बनाना किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है। अगर इस दूरी की अनदेखी कर कोई हादसा होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आयोजनकर्ता, डीजे संचालक, टेंट हाउस या लाइटिंग लगाने वाली संस्था की होगी। विभागीय जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Raebareli Crime News: रायबरेली में रेलवे ट्रेक के पास मिला बुजुर्ग महिला का शव

हाल ही में सामने आए कई मामले

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में क्षेत्र में बिजली स्पर्शघात की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें असावधानी मुख्य कारण रही। इसी वजह से विभाग ने जागरूकता अभियान चलाने और उपभोक्ताओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि ऊंचे मंच, होर्डिंग या गेट बनाते समय ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों की दूरी अवश्य मापें और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें।

विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि अगर कहीं ढीले तार, चिंगारी या करंट प्रवाह जैसी आशंका दिखाई दे, तो लोग तुरंत नजदीकी विद्युत उपकेंद्र या हेल्पलाइन पर संपर्क करें। बिजली से जुड़ी छोटी-सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए आयोजनों में प्रमाणित इलेक्ट्रीशियन को ही जिम्मेदारी सौंपने की सलाह दी गई है। विद्युत विभाग ने दो टूक कहा कि सुरक्षा पहले, आयोजन बाद में। नियमों का पालन करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 21 November 2025, 8:43 AM IST