Gorakhpur News: खजनी में अराजक तत्वों की उड़ी नींद, पुलिस ने लिया ये एक्शन

जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में गुरुवार को खजनी क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

Gorakhpur: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में गुरुवार को खजनी क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस बल का कारवां जैसे-जैसे नगर पंचायत के वार्डों से गुजरता, स्थानीय लोग आश्वस्त होकर उसका स्वागत करते और पुलिस की पहल की सराहना करते नजर आए।

गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने कहा कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अराजक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून को हाथ में लेने वालों को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से आपसी भाईचारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।

गोरखपुर का इनामी गैंगस्टर सरफराज आलम गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये खुलासा

गश्त की शुरुआत खजनी से होकर नगर पंचायत उनवल के विभिन्न वार्डों से होते हुए पुनः खजनी तक की गई। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा। पुलिस जवानों का आत्मविश्वास और सजगता देख लोगों में सुरक्षा का भाव और मजबूत हुआ।

पैदल गश्त का पुलिस का उद्देश्य

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है। साथ ही असामाजिक और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को यह स्पष्ट संदेश देना है कि पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। त्योहारों में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं और पुलिस का सहयोग करें।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी और थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि खजनी क्षेत्र में हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी। आम जनता की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। पुलिस हर समय जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तैयार है।

गोरखपुर कोर्ट का बड़ा फैसला; गैर इरादतन हत्या के दोषियों को सुनाई ये सजा

गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज राजीव तिवारी, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल वरुण कुमार पांडेय, कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल रविंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। उनकी तैनाती से नगर पंचायत में त्योहारों को लेकर शांति और सुरक्षा का माहौल और अधिक सुदृढ़ होता दिखाई दिया।

इस तरह पुलिस का पैदल गश्त न केवल सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक बना बल्कि अराजक तत्वों के लिए सख्त संदेश भी छोड़ गया।

Location :