Gorakhpur News: गोलाबाजार में अश्लील हरकतों का सिलसिला, आठ लोगों पर दर्ज हुआ केस

गोलाबाजार में अश्लील हरकतों का सिलसिला…गोलाबाजार थाना क्षेत्र में अश्लील हरकतों और मारपीट के आरोपों में गोला पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

गोरखपुर, गोलाबाजार थाना क्षेत्र में अश्लील हरकतों और मारपीट के आरोपों में गोला पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अलग-अलग मामलों में पीड़ित महिलाओं और उनके परिजनों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तिरागांव में अश्लील हरकत और मारपीट का मामला

पहला मामला गोलाथाना क्षेत्र के तिरागांव का है, जहां एक महिला ने गांव के ही पवन, मुन्नु (पुत्रगण रामउजागिर निषाद), शिवम (पुत्र राजेंद्र निषाद), और भीषण (पुत्र कुशल) पर गंभीर आरोप लगाए। महिला के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे ये लोग उनकी पुत्री को देखकर अश्लील हरकतें करने लगे। जब पीड़िता के भाई और बहन ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को बीएनएस की धारा 296, 126(2), 115(2), 352, और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

सुरदापार शुक्ल में नशे में अश्लील हरकत

दूसरा मामला सुरदापार शुक्ल का है, जहां एक महिला ने गांव के ही देवानंद और आनंद (पुत्रगण नरायण) पर नशे की हालत में उनकी पुत्री को देखकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। यह घटना बुधवार शाम 7 बजे की है। पीड़िता के अनुसार, मौजूद लोगों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 में मुकदमा दर्ज किया।

भूपगढ में बार-बार अश्लील हरकत का आरोप

तीसरे मामले में भूपगढ निवासिनी एक महिला ने गांव के ही रामानंद यादव (पुत्र मंशा यादव) पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि गुरुवार को जब वह डाड़ी बाजार गई थीं, तब रामानंद ने उन्हें देखकर अश्लील इशारे किए। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 296 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कस्बा क्षेत्र में भी शिकायत

चौथा मामला गोला थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शुक्रवार को उनकी पुत्री बाजार गई थी, जहां वार्ड नंबर 14 निवासी जितेंद्र (पुत्र रामनयन निषाद) ने उसे देखकर अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने इस मामले में भी बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि सभी मामलों में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "महिलाओं के खिलाफ अश्लील हरकतें और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

सामाजिक चिंता और सख्ती की मांग

गोलाबाजार क्षेत्र में एक के बाद एक ऐसी घटनाओं ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि समाज में भय का माहौल भी पैदा करती हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

UP News: रायबरेली में दुकानदार की शिकायत करने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी ऐसी घटना की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, सभी मामले जांच के दायरे में हैं और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 28 September 2025, 1:44 PM IST