

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। स्थानीय यादव मिष्ठान भंडार के खिलाफ शिकायत करने वाले आयुष तिवारी को रेल कोच फैक्टरी से ड्यूटी खत्म कर घर लौटते वक्त हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दे दी। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। स्थानीय यादव मिष्ठान भंडार के खिलाफ शिकायत करने वाले आयुष तिवारी को रेल कोच फैक्टरी से ड्यूटी खत्म कर घर लौटते वक्त हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दे दी। घटना 27 सितंबर 2025 की है, जब आयुष रेल कोच फैक्टरी से अपनी शिफ्ट समाप्त कर बाइक पर घर की ओर जा रहे थे।
स्थानीय प्रशासन में शिकायत दर्ज...
जानकारी के अनुसार, आयुष ने दुकान के खराब खान-पान और अस्वच्छता को लेकर पहले ही स्थानीय प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दुकान अस्थायी रूप से बंद कर दी गई। दुकान मालिकों को यह बात खल गई और उन्होंने बदला लेने की ठानी। शाम करीब 7 बजे लालगंज बाजार के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों ने आयुष को रोक लिया। उन्होंने आयुष को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए कहा, शिकायत करके दुकान बंद करा दी, अब तेरी जिंदगी बंद कर देंगे। हमलावरों ने चाकू भी लहराया और आयुष को पीटने की कोशिश की। डर के मारे आयुष ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
UP News: रायबरेली में प्रेमिका से मिलने गए अधेड़ को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, जानें पूरी खबर
हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू
घटना के बाद आयुष ने तुरंत लालगंज कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।सूत्र ने बताया एसपी रायबरेली ने बताया कि शिकायतकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। आयुष ने बताया कि दुकान पर मिलने वाला खाना अक्सर खराब होता था, जिससे कई ग्राहक बीमार पड़ चुके थे। उन्होंने इसलिए शिकायत की थी, लेकिन बदले में उन्हें धमकी मिली।