

गोरखपुर के गिडा थाना क्षेत्र के पास बाघागाड़ा में गुरुवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी को दहला दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रेलर
गोरखपुर: जनपद के गिडा थाना क्षेत्र के पास बाघागाड़ा में गुरुवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी को दहला दिया। प्रयागराज से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस तड़के सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रेलर से जा भिड़ी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि बस की अगली सीट पर बैठी 45 वर्षीय रिंकी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल को झकझोर देने वाली बात यह रही कि रिंकी सिंह के साथ उनका 18 वर्षीय बेटा आदर्श भी यात्रा कर रहा था, जो इस हादसे में घायल हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, और गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े। किसी ने खून से लथपथ यात्रियों को खींचकर बाहर निकाला तो कोई एंबुलेंस बुलाने में जुटा रहा।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को झपकी आने से उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सीधा ट्रेलर के पीछे घुस गई। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा ट्रेलर चालक की लापरवाही पर भी है, क्योंकि ट्रेलर लंबे समय से सड़क किनारे खड़ा था। इस हादसे ने एक परिवार से मां को छीन लिया और कई जिंदगियों को संकट में डाल दिया।
इलाके में शोक की लहर है और लोग घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
26 अप्रैल को भी हुआ था हादसा
गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने घर के सामने बैठी महिला और किशोरियों को कुचल दिया। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। वहीं, लोग 5 गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना देर रात करीब 11:30 बजे की है। के पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा गया है।
डॉक्टरों ने जन्नतुन निशा (44) और झीना (16) को मृत घोषित किया। वहीं मरियम खान (18), राबिया खातून (23), निहाल (5), जुबैर (17) और सुबराती (16) गम्भीर रूप से घायल हैं।
घटना के बाद कार सवार चार युवकों में एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 3 कार सवार मौके से फरार हो गए। घटना गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट ब्लॉक के भगवानपुर की है।