सरकारी दावों के बावजूद प्रमुख चौराहों पर नहीं जल रही अलाव, घंटों ठिठुरते नजर आए लोग

गोरखपुर की खजनी तहसील में कड़ाके की ठंड के बीच सरकारी अलाव व्यवस्था पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव नहीं होने से लोग ठिठुरते हुए नजर आए। स्थानीय निवासी और व्यापारी प्रशासन की नाकाफी तैयारियों पर नाराज हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 December 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के खजनी तहसील में कड़ाके की ठंड ने आम जनता, राहगीरों और छोटे व्यापारियों की जिंदगी मुहाल कर दी हैजबकि सरकार ने अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं, वास्तविकता में यह व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित साबित हो रही है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खजनी तहसील में स्टेट बैंक तिराहा, प्रमुख चौराहे और कस्बों पर लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव लगाने का आदेश शासन स्तर से दिया गया थालेकिन मौके परतो जलता हुआ अलाव नजर आया औरही प्रशासन ने कोई ठोस तैयारी की हैइससे स्थानीय लोग और व्यापारियों में गहरी नाराजगी है

सिर्फ फाइलों में जल रहे अलाव

स्थानीय निवासी संजय त्रिपाठी ने कहा, “पूरा ठंड का मौसम गुजर रहा है और कहीं भी अलाव की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दी।” वहीं रुदपुर निवासी राकेश तिवारी ने कहा, “अलाव सिर्फ फाइलों में जल रहे हैं, जमीन पर कुछ नहीं दिखता।”

आगरा की अनोखी मोहब्बत: सोशल मीडिया, प्यार और शादी…फिर हुआ कुछ ऐसा; दोनों पहुंचे थानेदार के पास

व्यापारी मिंटू दुबे ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि तहसील स्तर पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आम आदमी को ठंड से बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गएउन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र व्यवस्था नहीं की गई तो यह लापरवाही गंभीर समस्या में बदल सकती है

ऐसे खुली प्रशासन के दावे की पोल

जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया, तो प्रशासन के दावे खोखले साबित हुएएसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि अलाव जल रहे हैं, लेकिन असलियत में लोग खुले में ठिठुरते हुए नजर आए

Uttarakhand News: मक्कू मठ की महिलाएं ‘अपणु घर’ होम-स्टे से बना रही आत्मनिर्भरता की नई मिसाल, देखें पूरी वीडियो

बुजुर्गों के लिए संकट

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बुजुर्गों और गरीबों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर सकती हैखजनी तहसील की जलवायु और बुनियादी ढांचे को देखते हुए, अलाव और ठंड से बचाव के लिए त्वरित कार्रवाई अनिवार्य हैऐसे में अगर ठंड के मौसम में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो गंभीर परिस्थितियों में लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 December 2025, 12:51 PM IST