

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को विकास खंड खजनी के सभागार में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख खजनी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। पढिए पूरी खबर
गांधी जयंती का भव्य आयोजन,
गोरखपुर: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को विकास खंड खजनी के सभागार में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख खजनी अंशु सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला ने की। इस मौके पर विभागीय कर्मचारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित अतिथियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का जो संदेश दिया, वहीं आज भी पूरे विश्व के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचार हर युग में प्रासंगिक हैं और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
Gorakhpur News: दहेज की मांग और प्रताड़ना से त्रस्त महिला ने किया ये कांड, जानें क्या है मामला?
योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी निष्ठा
खंड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला ने कहा कि गांधीजी ने न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि ग्राम स्वराज और स्वावलंबन की अवधारणा देकर ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा। उन्होंने कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे गांधीजी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम में शामिल ग्राम प्रधानों और कर्मचारियों ने भी अपने विचार रखते हुए गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर ईमानदारी, सादगी और सेवा भाव को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान स्वच्छता अभियान का संकल्प भी लिया गया और ब्लाक परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
Gorakhpur News: गांधी-शास्त्री जयंती पर खजनी में हुआ भव्य आयोजन, छात्राओं को किया गया सम्मानित
कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
पूरे कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी वातावरण को जीवंत बनाए रखा। लोगो ने राष्ट्रभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में ब्लाक प्रमुख ने स्वच्छता और राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गांधी जयंती के इस आयोजन ने न केवल राष्ट्रपिता की याद दिलाई बल्कि उपस्थित जनसमूह को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा भी दी।