

कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं ने देशभक्ति और गांधी-शास्त्री के आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी (सीओ) खजनी शिल्पा कुमारी ने शिरकत की।
छात्राओं को किया गया सम्मानित
Gorakhpur: गोरखपुर में खजनी क्षेत्र के नारायण इंटर कॉलेज रामपुर पांडेय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं ने देशभक्ति और गांधी-शास्त्री के आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी (सीओ) खजनी शिल्पा कुमारी ने शिरकत कीं, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य वास्चपति शुक्ल ने की।
मुख्य अतिथि शिल्पा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर पूरी दुनिया को एक नई राह दिखाई। उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी स्वतंत्रता संग्राम के दौर में थीं। उन्होंने कहा कि हमें गांधीजी के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है ताकि समाज में शांति, भाईचारा और समानता कायम रह सके। इसी क्रम में उन्होंने लालबहादुर शास्त्री के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
Dussehra 2025: शस्त्र पूजन और रावण दहन के शुभ मुहूर्त, जानें पूरी विधि और महत्व
प्रधानाचार्य वास्चपति शुक्ल ने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन भारतीय संस्कृति और मूल्यों का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को चाहिए कि वे गांधीजी और शास्त्रीजी की विचारधारा को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
पंडित छन्नूलाल मिश्र: शास्त्रीय गायकी के अद्वितीय सम्राट का निधन, जानिये उनके जीवन का अनकहा किस्सा
कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नाटक और कविताओं के माध्यम से गांधी और शास्त्री के जीवन का चित्रण किया। प्रस्तुति इतनी भावपूर्ण रही कि उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
समारोह में शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया। गांधी और शास्त्री की जयंती पर नारायण इंटर कॉलेज में हुआ यह आयोजन बच्चों और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ।