हिंदी
गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित रैन बसेरा जरूरतमंद छात्रों और यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है। नि:शुल्क ठहराव, साफ-सफाई, कंबल, भोजन और ठंड से बचाव की व्यवस्था यहां मौजूद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं में और सुधार देखने को मिला।
Gorakhpur: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित रैन बसेरा इन दिनों जरूरतमंदों के लिए राहत का केंद्र बना हुआ है। देर शाम हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह रैन बसेरा महिला और पुरुष, दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था के साथ पूर्णत: नि:शुल्क है। यहां ठहरने वाले छात्रों, छात्राओं और यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं रैन बसेरा का निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां ठहरने वालों को कंबल और भोजन वितरित किया, जिसका असर व्यवस्थाओं में साफ दिखा। रैन बसेरे में साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई, बिस्तरों पर कंबल उपलब्ध थे, कमरों में मच्छरों की समस्या नहीं थी और बाहर ठंड से बचाव के लिए अलाव जल रहा था। रैन बसेरा लोगों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरा है।