Gorakhpur Fraud: विदेश भेजने के नाम पर छह युवकों से 6 लाख की ठगी, आरोपी फरार

गोला थाना क्षेत्र में युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। लखनऊ निवासी एक व्यक्ति पर छह युवकों से लगभग छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र में युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। लखनऊ निवासी एक व्यक्ति पर छह युवकों से लगभग छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के बाड़ी तरया निवासी रामू पुत्र घोलर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि लखनऊ निवासी सोनू उर्फ जावेद सिद्दीकी पुत्र मुहम्मद जुबैर सिद्दीकी ने उन्हें और अन्य पांच युवकों को विदेश भेजने का झांसा दिया था। आरोपी ने सभी से पासपोर्ट और आवश्यक दस्तावेज लेकर कहा कि जल्द ही उन्हें दुबई में नौकरी दिलाई जाएगी। भरोसा जीतने के लिए उसने विदेश की टिकट और वीज़ा प्रक्रिया दिखाने का भी नाटक रचा।

Gorakhpur: दीपावली पर मिलावटखोरों की आई शामत, खाद्य सुरक्षा विभाग ने 180 किलो नकली तेल किया जब्त

पीड़ित रामू के अनुसार, आरोपी ने धीरे-धीरे करके सभी युवकों से लगभग 6 लाख रुपये अपने विभिन्न बैंक खातों में जमा कराए। रुपये देने के बाद उसने युवकों को बताया कि उनकी फ्लाइट 16 जून 2024 को तय है। लेकिन निर्धारित तिथि पर न तो फ्लाइट हुई और न ही वीज़ा की कोई प्रक्रिया आगे बढ़ी। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगने के लिए आरोपी से संपर्क किया तो उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

ठगी से परेशान पीड़ितों ने गोला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भादवि की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Gorakhpur News: खजनी में नाले में मिली मासूम बच्ची का शव, गांव में सनसनी

थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि आरोपी सोनू उर्फ जावेद सिद्दीकी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है।

स्थानीय लोगों ने ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है जो बेरोजगार युवाओं को विदेशी नौकरी का लालच देकर ठगी करते हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर उसके नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 11 October 2025, 12:18 AM IST