Gorakhpur News: खजनी में नाले में मिली मासूम बच्ची का शव, गांव में सनसनी

गोरखपुर में देर शाम खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनवल पुलिस चौकी क्षेत्र भीउरी गांव के समीप गोगहरा नाले में एक मासूम बच्ची का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना ने पूरे इलाके में गम्भीर सवाल खड़ा कर दिया है।

Gorakhpur: गुरुवार की देर शाम खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनवल पुलिस चौकी क्षेत्र भीउरी गांव के समीप गोगहरा नाले में एक मासूम बच्ची का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई और खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। राहगीरों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

शव की स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा था कि यह चार से पांच दिन पुराना हो सकता है, क्योंकि शरीर में सड़न शुरू हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच क्षेत्रीय सीमा को लेकर विवाद भी देखा गया। क्षेत्रीय लेखपाल के अनुसार, शव बांसगांव थाना क्षेत्र में मिला, लेकिन बांसगांव पुलिस ने इसे खजनी थाना क्षेत्र का मामला बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। आखिरकार, खजनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Gorakhpur News: गैंग बनाकर पशु तस्करी, गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा

खजनी थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव की स्थिति देखकर लगता है कि यह तीन से चार दिन पुराना है। सड़न के कारण शव की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता लगाना चुनौतीपूर्ण है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल पर खून या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले, जिससे प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची की मृत्यु कहीं और हुई होगी और शव बहकर नाले में आ गया।

गोरखपुर: DM दीपक मीणा का जनसुनवाई में संवेदनशील रवैया, फरियादियों को मिल रहा समाधान

पुलिस सभी संभावनाओं—हत्या, दुर्घटना या अन्य कारणों—की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह नवजात शिशु की लाश हो सकती है, जिसे छिपाने के लिए नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस घटना ने पूरे इलाके में गम्भीर सवाल खड़ा कर दिया है। जांच के दौरान आसपास के गांवों में भी छानबीन की जा रही है ताकि बच्ची के मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 October 2025, 4:12 AM IST