

अपराधों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना कैण्ट पुलिस ने गुरुवार को गैंग बनाकर लूट, छिनैती और पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त दो शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
थाना कैंट
Gorakhpur: गोरखपुर में संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना कैण्ट पुलिस ने गुरुवार को गैंग बनाकर लूट, छिनैती और पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त दो शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार, गैंग का लीडर सूरज चौहान पुत्र रामनयन चौहान निवासी तिकोनिया नंबर 2, थाना पिपराईच है, जबकि इसका सहयोगी बिल्लू निषाद उर्फ राम सुधारे पुत्र परमेश्वर निवासी नर्सरी बनटांगिया, थाना पिपराईच है। दोनों अभियुक्त लंबे समय से संगठित गिरोह बनाकर जिले के विभिन्न थानों में लूट, पशु तस्करी, अवैध हथियार रखने, और हिंसक वारदातों में संलिप्त रहे हैं। इन अपराधियों की गतिविधियों से क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल था।
Gorakhpur News: रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, इस कारण सतर्कता दिखा रही पुलिस
प्रभारी निरीक्षक कैण्ट द्वारा तैयार गैंग चार्ट को जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर ने अनुमोदित कर दिया, जिसके आधार पर थाना कैण्ट पर मु.अ.सं. 556/2025 धारा 2(ख) (I)(IV)(XI)/3(1) उ.प्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरोह का सरगना सूरज चौहान पर करीब 29 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, गौ-हत्या, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व एससी/एसटी एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं। इसके खिलाफ शाहपुर, गुलरिहा, कैण्ट, चिलुआताल, पिपराईच और खोराबार थानों में लंबे आपराधिक इतिहास दर्ज हैं। वहीं इसके साथी बिल्लू निषाद पर भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
Gorakhpur: नगर आयुक्त ने वाहन विभाग को दिए सख्त निर्देश, उठाए ये कदम
गैंग के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, बीते 30 अप्रैल 2025 को इन दोनों ने एक महिला का पर्स छीनने की वारदात की थी, जिसके आधार पर थाना कैण्ट पर पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि यह गैंग प्रदेश में पशु तस्करी के साथ-साथ छिनैती और अवैध व्यापार के जरिए अवैध संपत्ति अर्जित करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिले में किसी भी स्थिति में संगठित अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा, और गैंगस्टर एक्ट जैसी सख्त धाराओं में निरंतर कार्रवाई की जाएगी।