

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गोरखपुर में लूट के दो अभियुक्त गिरफ्तार
Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने लूट के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का माल, जिसमें दो जोड़ी कान के टॉप्स और एक गले का लॉकेट शामिल है, बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह कार्रवाई थाना कैंट क्षेत्र में की गई।घटना का विवरण 7 जुलाई 2025 को सामने आया, जब वादिनी शास्त्री चौराहे पर ऑटो से उतरकर मायाबाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान शास्त्री चौक पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने वादिनी के कान के टॉप्स और गले का लॉकेट छीन लिया। इस घटना के आधार पर थाना कैंट में मुकदमा संख्या 359/2025, धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक अशोक कुमार यादव, चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट, के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम ने अभियुक्तों शनि उर्फ मंगरू और विक्रम डोम को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शनि उर्फ मंगरू, पुत्र राजेंद्र डोम, निवासी लालडिग्गी, थाना राजघाट, और विक्रम डोम, पुत्र सुरेश डोम, निवासी शास्त्री चौक, थाना कैंट, के रूप में हुई है। शनि का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें 2022 में आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज है। वहीं, विक्रम डोम के खिलाफ 2020 में आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 272 के तहत मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अशोक कुमार यादव, उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल उमाशंकर गिरी और कांस्टेबल पप्पू राम शामिल थे।
बरामद माल में दो जोड़ी कान के टॉप्स और एक गले का लॉकेट शामिल है। पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।