Gorakhpur Crime: राजघाट में सनसनीखेज वारदात का खुलासा, हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर: राजघाट में सनसनीखेज वारदात का खुलासा: हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त शनि सोनकर गिरफ्तार, लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने,पढिए पुरी खबर

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 25 December 2025, 6:27 PM IST

Gorakhpur: थाना राजघाट पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

यह है पूरा मामला 

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक राजघाट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार थाना राजघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 250/2025 धारा 191(2), 191(3), 109, 333, 115(2), 351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त शनि सोनकर पुत्र स्वर्गीय प्रदीप सोनकर, निवासी महेवा ट्रांसपोर्ट नगर, निकट समय माता मंदिर, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अग्रिम रूप से जारी है।

Gorakhpur New: खजनी में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

घर में घुसकर जानलेवा हमला

घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 को अभियुक्त व उसके साथियों ने वादी के घर में घुसकर लाठी-डंडों व घातक हथियारों से जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस हमले में वादी तथा उसके भाई को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बन गया, जबकि आसपास के क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना राजघाट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

 कई थानों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे

गिरफ्तार अभियुक्त शनि सोनकर का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है। उसके विरुद्ध पूर्व में चोरी, आर्म्स एक्ट तथा हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में विभिन्न थानों कोतवाली, गोरखनाथ और खोराबार में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2018 में भी वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है।

Bulandshahr News: बुलंदशहर में खनन माफिया पर वार, पहासू पुलिस की कार्रवाई में मशीनें जब्त; पढ़ें पूरी खबर

इस सफल गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह (चौकी प्रभारी टीपीनगर), कांस्टेबल कार्तिक सिंह और कांस्टेबल सूरज गुप्ता की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता और साहस की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 December 2025, 6:27 PM IST