Gorakhpur News: हत्या के प्रयास में फरार अभियुक्त ध्रुव कुमार गिरफ्तार, बांका बरामद

गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हत्या के प्रयास में फरार चल रहे ध्रुव कुमार को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। शाहपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया है।

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार अभियुक्त ध्रुव कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज कुमार राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बांका भी बरामद किया, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैल गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना शाहपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 405/2025, धारा 109(1) बी.एन.एस. के तहत अभियुक्त ध्रुव कुमार, पुत्र दुलराज, निवासी बशारतपुर उत्तर टोला, थाना शाहपुर, गोरखपुर को उपनिरीक्षक सुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर दबोचा। बरामद बांके के आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, उपनिरीक्षक सुदीप सिंह, महिला उपनिरीक्षक दुर्गेश नन्दनी, कॉन्स्टेबल ज्वाला सिंह, रोहित सिंह और प्रदीप कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस कार्रवाई ने पुलिस की सक्रियता और समन्वय को उजागर किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोरखपुर पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने शाहपुर पुलिस की इस उपलब्धि की प्रशंसा की और अन्य थानों को भी इसी तरह सक्रिय रहने का निर्देश दिया।

जनता से सहयोग की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। गोरखपुर पुलिस अपराध मुक्त और सुरक्षित समाज के निर्माण के लिए कटिबद्ध है। यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के प्रति पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

गौरतलब है कि गोरखपुर पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए हत्या के प्रयास में फरार चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 August 2025, 8:56 AM IST