

गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी गो-तस्कर इमरान अली धरायापढिए पूरी खबर
मुठभेड़ में पकड़ा गया 25,000 रुपये का इनामी
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुख्यात गो-तस्कर और 25,000 रुपये के इनामी अपराधी इमरान अली को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नय्यर के कड़े निर्देशों, पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी के कुशल पर्यवेक्षण में बेलघाट थाना पुलिस द्वारा अंजाम दी गई। इस ऑपरेशन ने अपराधियों में दहशत फैला दी है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 3 नवंबर 2024 को चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से गोवंश ले जाते हुए पकड़ा गया था। इस आधार पर बेलघाट थाने में मुकदमा संख्या 260/2024, धारा 3/5A/8 गो-हत्या निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में इमरान अली मुख्य अभियुक्त के रूप में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं।
21 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली कि इमरान अली बेलघाट क्षेत्र में सक्रिय है। थानाध्यक्ष बेलघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान इमरान ने पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। इस दौरान इमरान को दबोच लिया गया।
उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। इमरान अली पुत्र अफसर अली, मूल रूप से रामपुर जिले के खिजरपुर, थाना अजीम नगर का निवासी है और वर्तमान में रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में रह रहा था। उसका आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है, जिसमें हत्या का प्रयास (धारा 307), शस्त्र अधिनियम, पशु क्रूरता, गो-तस्करी, एनडीपीएस एक्ट और उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह रामपुर और गोरखपुर में कई संगीन अपराधों में वांछित था।
Bihar Election 2025: कब होंगे चुनाव, कितने चरणों में होंगे वोटिंग? जानें पूरी जानकारी
एसएसपी गोरखपुर राज करन नय्यर ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी जैसे संगठित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इमरान की गिरफ्तारी से तस्करी के नेटवर्क को गहरा झटका लगा है। पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। यह सफलता गोरखपुर पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख का प्रमाण है।