

गोरखपुर ने भावुक होकर दी विदाई, SSP डॉ. गौरव ग्रोवर की कार्यशैली को सदैव याद रखेगा गोरखपुर शहर, पढिए पूरी खबर
गोरखपुर, 7 मई 2025: गोरखपुर पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस परिसर मंगलवार को भावनाओं से सराबोर हो उठा, जब शहरवासियों के प्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. गौरव ग्रोवर को गर्मजोशी और सम्मान के साथ विदाई दी गई। करीब 2 साल, 10 महीने और 2 दिन तक गोरखपुर की बागडोर संभालने के बाद उन्हें अयोध्या का SSP नियुक्त किया गया है।
अपराधियों की नींद उड़ाने वाला अफसर, जनता के हर दर्द का रहा मरहम
डॉ. गौरव ग्रोवर का गोरखपुर में कार्यकाल सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से भरा रहा। हर फरियादी की बात गंभीरता से सुनना, त्वरित समाधान देना और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना उनकी पहचान बन गई। उनकी ईमानदारी और कार्यशैली ने उन्हें सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि जनता का विश्वासपात्र बना दिया।
IPS बनने से पहले थे डॉक्टर, फिर चुनी देशसेवा की राह
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार 1986 में पंजाब के भटिंडा में जन्मे डॉ. गौरव का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंजाब में बतौर डॉक्टर सेवाएं दीं, लेकिन देशसेवा की ललक उन्हें UPSC तक ले गई। 2013 बैच के IPS अधिकारी बनने के बाद उन्होंने मथुरा, गोरखपुर जैसे संवेदनशील जिलों में शानदार काम किया। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें DGP प्रशस्ति डिस्क सिल्वर (2020), गोल्ड (2022) और प्लेटिनम (2024) से नवाजा गया।
फर्जीवाड़ा, गैंगस्टर और ठगों पर कहर बनकर टूटे
डॉ. गौरव के कार्यकाल में गोरखपुर ने कई बड़ी आपराधिक कार्रवाइयां देखीं। फर्जी डिग्री गिरोह, नकली सोने के सौदागर और स्टॉक ठगों पर नकेल कसी गई। मथुरा में रहते हुए उन्होंने कुख्यात शकील गैंग के 9 सदस्यों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया था।
कोरोना काल में पेश की मानवता की मिसाल
SSP रहते हुए मथुरा में कोरोना लॉकडाउन के दौरान डॉ. गौरव ने एक गर्भवती महिला के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाया और उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसके जीवन व उसके बच्चे को बचाया। यह घटना न सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बनी, बल्कि जनता के दिल में उनकी संवेदनशीलता की गहरी छाप छोड़ गई।
विदाई समारोह में छलके जज्बात, साथी अफसरों ने दी सलामी
विदाई समारोह में DIG आनंद कुलकर्णी, SP ट्रैफिक संजय कुमार, SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, SP साउथ जितेंद्र कुमार, SP क्राइम सुधीर जायसवाल, SP मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह समेत समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। सभी ने डॉ. गौरव को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अब अयोध्या में दिखेगा गौरव ग्रोवर का दमखम
गोरखपुर की जनता आज भले ही भावुक है, लेकिन उन्हें गर्व है कि उनके ‘जनता के अफसर’ अब प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे।