Gorakhpur Accident: अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे परिवार की कार का भीषण हादसा, बेटी की मौत, छह घायल

गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक परिवारजबरदस्त सड़क हादसे का शिकार हो गया। गोरखपुर के गोला बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता (46) अपने पिता की अस्थियां विसर्जित कर परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे।

Gorakhpur: गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक परिवार जबरदस्त सड़क हादसे का शिकार हो गया। गोरखपुर के गोला बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता (46) अपने पिता की अस्थियां विसर्जित कर परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे। लौटते समय उनकी कार ने माइल स्टोन 161.4 के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एडवोकेट संजय गुप्ता की 19 वर्षीय बेटी दिशा की मौत हो गई, जबकि परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद कार में चीख-पुकार मच गई। दिलीप की पत्नी रुचि गुप्ता (41), बेटे स्वास्तिक (16) और आदित्य (10), धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता (52) समेत सभी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भिजवाया। वहां उपचार के दौरान दिशा ने दम तोड़ दिया। दिशा के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां रुचि गुप्ता बेसुध हो गईं, बेटा स्वास्तिक बार-बार बहन को पुकारता रहा।

अस्पताल प्रशासन ने मौत और घायलों का मेमो दोस्तपुर थाने को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर को भी हादसे की सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और सुरक्षा कोन लगाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के बाद जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई, वह लखनऊ की ओर भाग गया। पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे रिफ्लेक्टर या संकेतक होते तो हादसा टल सकता था। घर लौटते समय बेटी की अर्थी उठाने की नौबत आने से परिवार टूट गया है। रिश्तेदार और पड़ोसी गोला बाजार में उनके घर पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन मां की चीखें सुनकर हर किसी की आंखें भर आ रही हैं। घर में मातम पसरा है और पूरा मोहल्ला गमगीन है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 July 2025, 1:23 AM IST