

गोला कस्बा के बेवरी चौराहे पर चोरी का चार्जर बेचने आए युवक को पकड़ने का नजारा काफी नाटकीय रहा। दुकान पर चार्जर बेचने आए युवक पर दुकानदार को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: गोला कस्बा के बेवरी चौराहे पर चोरी का चार्जर बेचने आए युवक को पकड़ने का नजारा काफी नाटकीय रहा। दुकान पर चार्जर बेचने आए युवक पर दुकानदार को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक ने स्थिति भांप ली और भागकर सड़क किनारे स्थित पोखरे में छलांग लगा दी। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पोखरे को घेर लिया। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई और लोगों के सहयोग से आरोपी युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर थाने ले गई।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के बिसरा गांव के मंदिर के पुजारी और हरपुर गांव निवासी सुरेश का ई-रिक्शा चार्जर चोरी हो गया था। पुजारी ने इसकी सूचना उस दुकान को दी थी, जहां उन्होंने ई-रिक्शा के लिए चार्जर लिया था। उसी दुकान पर दोपहर में एक युवक चार्जर बेचने आया। दुकानदार को युवक की हरकतों पर शक हुआ और उसने बातों में उलझाकर पुजारी को सूचना दे दी। पुजारी तुरंत दुकान पर पहुंचे और अपने चार्जर को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इश्तियाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के आते ही आरोपी युवक ने भागने का प्रयास किया और सड़क किनारे स्थित पोखरे में कूद गया। भीड़ ने पोखरे को चारों ओर से घेर लिया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पोखरे से बाहर निकाला। युवक की पहचान इश्तियाक के रूप में हुई, जिसका घर थाने के ठीक पीछे ही है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक द्वारा बेचे जा रहे ई-रिक्शा का चार्जर उसी ई-रिक्शा से संबंधित था, जो राजघाट थाने क्षेत्र से चोरी हुआ था। कोतवाल राहुल शुक्ल ने बताया कि इश्तियाक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
गोरखपुर : गोला उपनगर में पुलिस कप्तान ने पर्वों की तैयारियों का लिया जायजा, दिया ये दिशा-निर्देश
यह घटना गोला कस्बा में सुरक्षा और सतर्कता की अहमियत को उजागर करती है। दुकानदार और आम नागरिक की सतर्कता के चलते ही आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। साथ ही यह भी साफ करता है कि चोरी और अपराध के मामलों में पुलिस और जनता का सहयोग कितनी बड़ी भूमिका निभा सकता है। अभी खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा था और आरोपी की जांच जारी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चोरी और अपराध के प्रति सतर्कता की भावना को और बढ़ा दिया है।