गोरखपुर : गोला उपनगर में पुलिस कप्तान ने पर्वों की तैयारियों का लिया जायजा, दिया ये दिशा-निर्देश

शारदीय नवरात्र और आगामी पर्वों को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार की देर शाम जिला पुलिस प्रमुख राज करन अय्यर ने गोला उपनगर के एक मैरेज हाल में बैठक कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र और आगामी पर्वों को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार की देर शाम जिला पुलिस प्रमुख राज करन अय्यर ने गोला उपनगर के एक मैरेज हाल में बैठक कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सीधी वार्ता करते हुए उनके सुझाव भी सुने और समस्याओं को अपनी डायरी में दर्ज किया। बैठक का संचालन क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार ने किया।

दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक जिम्मेदारी

पुलिस कप्तान अय्यर ने स्पष्ट कहा कि पर्वों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पंडाल आयोजकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंडाल में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था रहे। इसके तहत पानी की बाल्टी, बालू और आवश्यक संसाधन हर हाल में उपलब्ध कराए जाएं। बड़े पंडालों में प्रवेश और निकास की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु वालंटियर तैनात हों और रात्रि में भी उनकी मौजूदगी अनिवार्य हो। प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने और कहीं भी कटिंग तार का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक जिम्मेदारी आयोजक की मानी जाएगी।

केवल सुनिश्चित मार्ग से ही संपन्न

विसर्जन के संदर्भ में कप्तान ने कहा कि यह केवल सुनिश्चित मार्ग से ही संपन्न होगा। जुलूस के साथ प्रशिक्षित वालंटियर मौजूद रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा शरारती तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा निर्धारित डीजे की ध्वनि सीमा का पालन अनिवार्य है। पर्व धार्मिक आस्था का प्रतीक है, इसलिए इसमें नशाखोरी का कतई स्थान नहीं होगा। आयोजकों को ऐसे लोगों को पहले ही रोकने के निर्देश दिए गए।

पुलिस हर स्तर पर सहयोग

कप्तान ने घाटों और कृत्रिम तालाबों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि पर्वों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी सक्रिय रहेंगे। किसी को भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे, इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Gorakhpur News: गोरखपुर UGC-NET परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों से शामिल होने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, दर्ज हुआ केस

इस मौके पर कोतवाल समेत समस्त पुलिस बल मौजूद रहा, वहीं बड़ी संख्या में नगरवासी भी बैठक में शामिल हुए। पुलिस कप्तान ने सभी से कंधे से कंधा मिलाकर त्योहार को हर्षोल्लास और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 28 September 2025, 8:03 PM IST