

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बुमराह और शिवम ने कसी नकेल
Dubai: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ओवर की पांचवीं गेंद पर साहिबजादा फरहान ने चौका लगाया। बुमराह ने 122.3 किमी/घंटा की ऑफ-कटर गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी। फरहान ने झुककर गेंद को ऑफ-साइड रिंग के ऊपर से उछालते हुए अपना दूसरा चौका लगाया।
IND vs PAK: दुबई में हाई-वोल्टेज फाइनल, भारत का टॉस जीतकर पलड़ा भारी
दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 11/0 था, जिसमें फरहान 10 रन पर क्रीज पर थे। तीसरे ओवर की गेंदबाजी शिवम दुबे कर रहे थे।
तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बढ़कर 19/0 हो गया। साहिबजादा फरहान 16 और फखर जमां 6 रन पर हैं। चौथा ओवर अब बुमराह कर रहे हैं।
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, फाइनल से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं
पाकिस्तान के बल्लेबाज तेज़ गति से रन बनाने के लिए छटपटा रहे हैं, लेकिन भारत के गेंदबाज शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में कसी नकेल रखी है और रन बनने नहीं दे रहे हैं।