हिंदी
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस
Dubai: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के साथ ही मैच का रुख भारत के पक्ष में माना जाने लगा है।
दुबई की पिच पर अक्सर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है। इस मैदान पर एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक दो बार भिड़ंत हो चुकी है और दोनों बार भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को मात दी है। यही वजह है कि सूर्या का टॉस जीतना भारतीय फैंस के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है।
दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए रन बनाने लायक है, लेकिन कुछ पिचें स्पिनरों को मदद करती हैं। गेंद रुककर आने की संभावना रहती है, जिससे रन बनाना आसान नहीं होता। उम्मीद है कि फाइनल मुकाबला भी ऐसी ही पिच पर खेला जा रहा है। इसके अलावा दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिल सकता है, जो गेंदबाजों के लिए चुनौती होगा।
No related posts found.