

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) रिंग रोड के आसपास कुछ दिन में ही दर्जनभर नई आवासीय योजनाएं शुरू होने वाली है। इन योजनाओं के तहत शहर के हजारों परिवारों को घर मिलने का अवसर प्राप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा निर्देश दिए गए कि रिंग रोड के आसपास प्रोजेक्ट को किसी तरह से विकसित करे, जिसके बाद पीडीए ने जमीन तलाशने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है।
नई आवासीय योजनाएं शुरू (फोटो सोर्स गूगल)
Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) रिंग रोड के आसपास कुछ दिन में ही दर्जनभर नई आवासीय योजनाएं शुरू होने वाली है। इन योजनाओं के तहत शहर के हजारों परिवारों को घर मिलने का अवसर प्राप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा निर्देश दिए गए कि रिंग रोड के आसपास प्रोजेक्ट को किसी तरह से विकसित करे, जिसके बाद पीडीए ने जमीन तलाशने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है।
पीडीए पहले चरण की बात की।जाए तो सहसो से मिर्जापुर रोड (अटल बिहारी वाजपेई नगर, नैनी) तक आवासीय योजनाएं शुरू होने का ऐलान किया जा चुका है। यहां न केवल मकान बल्कि पार्क, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, खेल का मैदान, होटल, रेस्टोरेंट और थिएटर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने वाली है।
पीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अमितपाल शर्मा के अनुसार, किसानों से सीधे बातचीत जारी है और बाजार मूल्य के अनुरूप उन्हें भुगतान किया जाना है ताकि किसी को नुकसान न हो सके। प्रशासन से भी जमीन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की जा रही है।
पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह और अधिकारियों की टीम रिंग रोड वाले इलाके में किसानों से बातचीत करने में लगे हुए है। सब कुछ ठीक हो जाता है तो बहुत जल्द योजनाओं का शुभारंभ होने की पूरी उम्मीद है और किराए पर रहने वालों को घर मिलने की संभावना बताई जा रही है।
वहीं इसको लेकर नीति तैयार की गई है। इस तैयारी के बाद से ही लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद लोगों के आवागमन में काफी सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वह आसानी के साथ जीवन गुजार सकते हैं।
बलिया में टूटे बिजली तार ने ली मासूम की जान, गांव में छाया मातम, जानें पूरा माजरा